1.

पानी शब्द से जुड़े मुहावरे लिखकर वाक्य मे प्रयोग किजिए 10 वाक्य

Answer»

पानी पर मुहावरे...

मुहावरा = पानी-पानी होना

अर्थ = लज्जित होना, शर्मिंदा होना।

वाक्य प्रयोग = अध्यापक द्वारा कक्षा में सोते हुये पकड़े जाने पर रमेश शर्म से पानी-पानी हो गया।

मुहावरा = पानी फेरना।

अर्थ = बने बनाए काम को बिगाड़ देना।

वाक्य प्रयोग = तुमने मेरी सारी मेहनत पर पानी फेर दिया।

मुहावरा = दूध का दूध पानी का पानी होना।

अर्थ = सच और झूठ का सही फैसला होना।

वाक्य प्रयोग = लोकसभा का रिजल्ट आने पर सब दूध का दूध पानी का पानी हो गया।

मुहावरा = कौन कितने पानी में

अर्थ = लोगों की असलियत पता होना।

वाक्य प्रयोग = रमेश और सुरेश बहुत अपनी बड़ाई करते हैं, परीक्षा के बाद पता चलेगा कि कौन कितने पानी में है।

मुहावरा = हुक्का पानी बंद करना।

अर्थ = समाज से बहिष्कृत होना।

वाक्य प्रयोग = समाज में जाति व्यवस्था के कारण किसी दूसरी जाति में विवाह करने पर रमेश का अपने समाज से हुक्का पानी बंद कर दिया गया।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions