InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
पारे की छोटी-छोटी बुँदे आपस में मिलकर एक बड़ी बूँद बनाती है | बंध के ताप पर क्या प्रभाव पड़ेगा ? यदि प्रक्रम (a) समतापी हो (b) रुद्धोष्म हो |
|
Answer» इस बूँद के बनने की प्रक्रिया में मुक्त पृष्ठ का क्षेत्रफल घटता है जिसमे ऊर्जा मुक्त होती है | (i) जब प्रक्रम समतापी है तो ताप स्थिर रहता है तथा मुक्त ऊर्जा परिपार्श्व को स्थानांतरित हो जाती है | (ii) रुद्धोष्म प्रक्रम में ऊर्जा का परिपार्श्व से आदान-प्रदान नहीं हो पाता | अतः ताप बढ़ जाता है | |
|