1.

Padhai Mein kamjor Chatra ke abhibhavak aur Adhyapak ke beech mein samvad in Hindi

Answer»

अध्यापक: आपका बेटा दिन-ब-दिन पढ़ाई में पिछड़ता जा रहा है, आपको उसकी शिक्षा के माहौल और संगति पर अतिरिक्त ध्यान देने की जरूरत है।

अभिभावक: हमने उसकी उत्तरपुस्तिका देख कर कुछ कमियां चिह्नित की हैं। उनके आधार पर हम उसे घर पर अतिरिक्त परिश्रम करवा रहे हैं।

अध्यापक: केवल परिश्रम ही नहीं आपको उसके खानपान और मानसिक स्थिति पर भी ध्यान देने की जरूरत है, उसे किसी प्रकार का तनाव तो नही है।

अभिभावक: हमने देखा है कि वह कुछ दिनों से गुमसुम रहता है, हम निश्चित ही इस पर ध्यान देंगे और मित्रतावत उससे जानने की कोशिश करेंगे कि उसे किसी प्रकार की समस्या तो नहीं !



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions