1.

Pani pustak billi rakhi kahani lekhan satvi kaksha ke liye

Answer»

मेरे घर में एक बिल्ली रहती है जिसका नाम छुन्नू है। वह बहुत प्यारी और सुंदर है । मगर वह गूंगी है। आम बिल्ली से मेरी छुन्नू बहुत अलग है।


मैं जब पढ़ाई करती है तो वह मेरे पास आकर बैठती है। मेरे पुस्तक को वह भी पास बैठकर पढती है। मेरे साथ खेलती है। मगर वह पानी से डरती है।

वह रक्षा बंधन में मेरे साथ राखी पहनाने के लिए उपवास भी रखती है। एक तरह से देखा जाए तो हमारी बिल्ली हमारे परिवार का हिस्सा भी है।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions