1.

Parvat arohi yatra par nibandh 160 words only

Answer»

मैदानी इलाकों की गरमी प्राय: यहाँ के वासियों को दूर पर्वतों की गोद में जाने के लिए बाध्य करती है। वैसे कुछ लोग तो सरदी की बर्फ में भी पहाडी चोटियों का सौंदर्य निहारने पहुँच जाते हैं। हमारा भी गरमी की छुट्टियों में नैनीताल पर्वतीय स्थल पर जाने का कार्यक्रम बना।

यहाँ की ताजी हवा खाने के बाद हम पुनः गरमी में जाने के लिए तैयार थे। अगले वर्ष भी हमें इस स्वच्छ वातावरण का आनंद उठाने का अवसर मिले, हम यही कामना करते हैं।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions