InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
पौधों में कम-से-कम पाँच अपर्याप्तता के लक्षण दें। उसे वर्णित करें और खनिजों की कमी से उसका सहसम्बन्ध बनाएं। |
|
Answer» (i) कोशिका विभाजन का निरोधी (Supression of Cell Division) : पौधे की वृद्धि कम होने से पौधे बौने रह जाते हैं । यह लक्षण N, S, K, Mo आदि की कमी से होता है । (ii) नेकरोसिस (Neerosis) : ऊतक की कोशिकाओं का क्षय होता है । इसके कारण दिखाई देने वाले लक्षण हैं- ब्लाइट, रॉट, पत्ती पर धब्बे आदि । यह लक्षण Ca, Mg, Cu, K आदि की कमी से होता है । (iii) क्लोरोसिस (Chlorosis) : क्लोरोसिस का ह्रास होता है जिससे पत्तियाँ पीली पड़ जाती हैं । यह N, K, S, Mg, Fe, Mn, Zn तथा Co आदि की कमी से होता है । (iv) विकृति (Mal formation) : रंगहीनता, विभज्योतक ऊतकों के संगठन में कमी, विकृति आदि अन्त में मृत्यु का कारण बनते हैं । यह बोरोन की कमी का लक्षण है । (v) पुष्पन में देरी (Delay in Flowering) : N, S, Mo आदि के कम सांद्रता से कुछ पौधों में पुष्पन कुछ समय के लिए रुक जाता है । |
|