InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
पौधे में उत्तरजीविता के लिए उपस्थित सभी तत्वों की अनिवार्यता नहीं है टिप्पणी करे । |
| Answer» खनिज तत्व जो मृदा में उपस्थित होते है वे पौधों में जड़ों द्वारा जल के साथ अवशोषित किये जाते हैं, परन्तु सभी तत्व आवश्यक तत्व नहीं होते हैं । जो तत्व मृदा में अधिक मात्रा में उपस्थित होते हैं उनका अवशोषण भी अधिक हो जाता हैः जैसे - सिलीनियम की मात्रा अधिक होने पर पौधों द्वारा इसका अधिक अवशोषण हो जाता है जो उनके लिए आवश्यक नहीं है । लगभग 60 से अधिक तत्व पौधों में मिलते हैं परन्तु बहुत कम ही आवश्यक तत्व होते हैं । अतः आवश्यक तत्व वे है जो सीधे पादप उपापचयी क्रियाओं में सम्मिलित होते हैं । | |