1.

Ped hamara sathi hai par ek anuched likhiye

Answer»

पेड़ हमारा साथी होता है वह हमें धूप से बचाता है और छांव देता है, खाने के लिए फल देता है पेड़ की वजह से ही मिट्टी का कटाव कम होता है , तेज हवाओं को भी रोकता है, वह हमें लकड़ी भी देता है जिसे हम ठंडक में जला सकते हैं बनाने में भी इस्तेमाल होता है । पेड़ पौधे दवा बनाने में भी इस्तेमाल होते हैं कार्बन डाइऑक्साइड लेकर ऑक्सीजन भी देता है और एटमॉस्फेयर में जहरीली गैस को भी कम करता है और शुद्ध हवा देता है। उसी तरह तरह की फर्नीचर की चीजें भी बनती है जैसे मेज़ कुर्सी तखत। उसी तरह तरह के खिलौने भी बनते हैं। की वजह से बारिश भी होती है ।पेड़ हमारी बहुत सहायता करता है। एक दोस्त की तरह रहता है। लेकिन हमें भी उसकी देखभाल करनी चाहिए पेड़ नहीं काटना चाहिए इसकी वजह से बहुत ही बुरे

प्रभाव पड़ते हैं । ऐसा करने से ग्लोबल वॉर्मिंगभी होती है। इसलिए ढेर सारी पर लगाते रहिए ।

पेड़ धरा का आभूषण है,

करता दूर प्रदूषण है।

HOPE. it HELPS you

PLEASE FOLLOW me



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions