1.

पेढी के विसर्जन के समय आर्थिक चिट्ठे में बही में नहीं लिखे गये संपत्ति की उपज प्राप्त हो, और नहीं लिखे दायित्व का भुगतान करना पड़े, तब उसका हिसाबी हल किस प्रकार किया जायेगा ? समझाओ ।

Answer»

यदि साझेदारी पेढी के विसर्जन के समय यदि बही में नहीं दर्शायी गयी मिल्कत को कोई उपज (आय) हो उसे वसूली खाते के जमा तरफ नकद खाते के अंतर्गत लिखा जायेगा । यदि बही में नहीं दर्शायी गयी मिल्कत की जो वास्तविक उपज (आय) या बिक्री किंमत हो उसे ही वसूली खाते दर्शाया जाता है। उसकी बही किंमत को नहीं । उसी प्रकार बही में नहीं दर्शाये गये दायित्व की रकम चुकाई जाये तो जितनी रकम चुकाई जाये उसे वसूली खाते के उधार तरफ नकद खाते के अंतर्गत दर्शायी जायेगी नहीं की उसकी बही किंमत से।

अर्थात् पेढी के विसर्जन के समय यदि बही में नहीं दर्शायी गई मिलकत से कोई रकम मिले या नहीं दर्शाये गये दायित्व से कोई रकम चुकानी पड़े तो उसे प्राप्त रकम या चुकाई गई रकम से बही के माल-मिलकत (वसूली खाते) में दर्शाया जाता है।



Discussion

No Comment Found