InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
‐-------------------------------------------------------------*PERIODIC TEST - 1* *Class: X* *Marks:20* *Sub:Hindi* *Time:1Hr* *खण्ड क*1. निम्नलिखित मुहावरों का अर्थ लिखकर वाक्य में प्रयुक्त कीजिए। (4)(a) आपा खोना (b) दबे पाँव आना(c) आग बबूला होना (d) जान तोड़ मेहनत करना2. रिक्त स्थानों की पूर्ति उचित मुहावरोंसे कीजिए। (4)(a) बड़े भाई साहब का रुद्र- रूप देख कर लेखक के ______सूख जाते थे। (b) वामीरो की सुंदरता को देखकर तताँरा सुध________ खो बैठा।(c) 20 - 20 क्रिकेट का वर्ल्ड कपजीतने पर देशवासियों की खुशी ________ न रहा।(d) बच्चे की मृत्यु का समाचार सुनकर पिता की हिम्मत ________गई।*खण्ड ख* 3. " सुभाई " का अर्थ है --- (1)(क) स्वभाव (ख) अच्छा भाई (ग) आदत से (घ) शुभ4. बड़े भाईसाहब किस ध्वनि में प्रश्नपूछते थे? (1)(क) स्नेहपूर्ण (ख) व्यंग्यपूर्ण (ग) क्रोधपूर्ण (घ) कर्तव्यपूर्ण 5. तताँरा कहाँ का रहने वाला था? (1)(क) पासा (ख) लिटिल अण्डमान(ग) निकोबार की (घ) कार- निकोबार 6. बड़े भाईसाहब दिमाग को आराम देने के लिए क्या करते थे? (2)7. मीठी वाणी बोलने से औरों को सुख और अपने तन को शीतलता कैसेप्राप्त होती है? (2)8. तताँरा की तलवार के बारे में लोगों का क्या मत था? (2)9. बड़े भाईसाहब की स्वभावगत विशेषताएँ बताइए। (3)*अथवा* छोटे भाई की स्वभावगत विशेषताएँबताइए।****************** |
| Answer» | |