InterviewSolution
| 1. |
फादर की मृत्यु का कारण क्या था लेखक ऐसी मृत्यु को अनुचित क्यों मानता है class10 हिंदी मानवीय करुणा की दिव्य चमक |
|
Answer» ONG>¿ फादर की मृत्यु का कारण क्या था लेखक ऐसी मृत्यु को अनुचित क्यों मानता है ?
✎... फादर बुल्के की मृत्यु जहरबाद से हुई और वो अपने जीवन के अंतिम क्षणों में बेहद कष्ट में रहे। लेखक उनकी इस तरह की मृत्यु को अनुचित मानता था। लेखक ईश्वर से यह सवाल पूछना चाहता है कि जो व्यक्ति सब से प्रेम करने वाला था, जो सदैव सबकी भलाई करने वाला और उनके कल्याण के लिए हमेशा खड़ा रहता था, उसकी मृत्यु इतनी दर्दनाक क्यों हुई? उनकी मृत्यु जहरबाद से हुई, जबकि वह मानवीय करुणा की दिव्य चमक थे तथा सबकी भलाई चाहने वाले, सब का कल्याण सोचने वाले और हर किसी के सुख-दुख में काम आने वाले व्यक्ति थे। लेखक ईश्वर से यही सवाल पूछना चाहता था कि अच्छे लोगों के साथ हमेशा ऐसा बुरा ही क्यों होता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○ संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
देवदारु की छाया में खड़े होने का अनुभव किसे होता था?
फादर कामिल बुल्के लोगों के घर परिवार एंव उनके निजी दुख तकलीफों को क्यों पूछते थे ○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○ |
|