InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
फिल्म में श्रीनिवास की क्या भूमिका थी और उनसे जुड़े बाकी दृश्यों को उनके गुज़र जाने के बाद किस प्रकार फिल्माया गया ? |
|
Answer» फिल्म में श्रीनिवास की भूमिका मिठाई बेचनेवाले की थी। उसके देहांत के बाद उसकी जैसी कद-काठी का व्यक्ति ढूँढ़ा गया। उसका चेहरा अलग था, परंतु शरीर श्रीनिवास जैसा ही था। ऐसे में फिल्मकार ने तरकीब लगाई। नया – आदमी कैमरे की तरफ पीठ करके मुखर्जी के घर के गेट के अंदर आता है अतः कोई भी अनुमान नहीं लगा पाता कि यह अलग व्यक्ति है। |
|