1.

फ्रेंच सरकार ने अपने उपनिवेशों को भारत को सौंपने के लिए तैयार क्यों हुई ?

Answer»

भारत की आजादी के समय फ्रेंचों के अधीन प्रदेशों ने भारतीय संघ में शामिल होने के लिए आन्दोलन चलाया था ।

  • फ्रेन्वों के विरुद्ध पाँडिचेरी में विशाल सभा का आयोजन किया और (सन 1948 में) ‘भारत छोड़ो’ का एलान किया ।
  • सन् 1950 तक फ्रांस – भारत के बीच शांतिमय समाधान हेतु बातचीत चलती रही ।
  • ये नाम के लोगों ने 1954 में मुक्ति सेना रचकर उसका संचालन अपने हाथ में ले लिया ।
  • फ्रांस ने लोगों का मिजाज तथा भारतीय संघ में जुड़ने की तीव्र इच्छा को देखकर 13 अक्टूबर, 1954 के दिन अपने उपनिवेश भारत को सौंप देने का निर्णय लिया ।
  • भारत ने पाँडिचेरी, करैइकल, माहे चॅद्रनगर और एनाम को अपने हाथ में लेकर केन्द्रशासित प्रदेश घोषित कर दिया ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions