1.

फयांश क्या होता है इसमें बने छोटे पात्रों को कीमती क्यों माना जाता है क्लास ट्वेल्थ हिस्ट्री​

Answer»

भारतीय समाज (Indian Society) में सोने (Gold) का बहुत महत्व होता है. सोमवार को ही घरेलू बाजार (Domestic Market) में सोने की कीमतें रिकॉर्ड 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम से गिरकर 50,437 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गई हैं. इस लिहाज से एक महीने में गोल्ड 5763 रुपये प्रति दस ग्राम तक सस्ता हो गया है. ऐसे में उन लोगों को थोड़ी राहत मिली है जो आने वाले त्योहारों और शादियों (WEDDINGS) के मौसम के लिए सोने की खरीददारी करने के लिए प्लान बना रहे थे. सोना जहां एक महंगी धातु (Costly METAL) होने के चलते भारतीय समाज में प्रतिष्ठा का प्रतीक होता है तो वह घरेलू अर्थव्यवस्था (ECONOMY) के लिए भी एक जरूरी तत्व होता है. लेकिन सोना महंगा होने के बाद भी दुनिया की इस सबसे महंगी धातु से कम दाम का ही है. दुनिया की यह सबसे महंगी धातु है पैलेडियम (Palladium).हम आपको बता रहे हैं कि पैलेडियम (Palladium) है क्या, और क्या हैं उसकी खासियतें (CHARACTERISTICS), जो इसके इतना महंगा होने का कारण बनती हैं. सोने (Gold) वो धातु है जिसके पीछे पूरी दुनिया पागल है, फिर पैलेडियम उससे ज्यादा कीमती (costly) कैसे हो गया-I hope it will help YOUTHANK you for your like comment and rating



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions