1.

प्लांक नियतांक का अर्थ आवश्यक सूत्र द्वारा समझाइये । इसका मान भी लिखिए ।

Answer» प्लांक नियतांक - जैसे -जैसे किसी विद्युत चुमबक विकिरण की आवृत्ति `(v)` बढ़ती है, इसकी ऊर्जा (E ) भी बढ़ती है, अर्थात विकिरण की ऊर्जा उसकी आवृत्ति के अनुक्रमानुपाती होती है
अतः `E prop upsilon`
या `E=h upsilon`
जहाँ h एक नियतांक है जिसे प्लांक नियतांक कहते हैं।
अतः `h=(E)/(upsilon)`
इसका मान `6.63xx10^(-34)` जूल-सेकण्ड होता है।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions