1.

Please be fast and no spam ✅​

Answer» ONG>Answer:

सुरेंद्र नगर,

अलीगढ़,

दिनांक- 26 मार्च 2021

क्षेत्रीय अधिकारी,

नगर निगम,

अलीगढ़।

विषय – जल भराव की समस्या से संबंधित आवेदन- पत्र,

महोदय,

सविनय निवेदन है कि पिछले कई दिनों से सुरेन्द्र नगर के समस्त नागरिक जल भराव की समस्या का सामना कर रहे हैं। इस जल भराव का प्रमुख कारण भ्रष्टाचार और सरकार की लापरवाही है। इस क्षेत्र की सड़कों की बदहाल स्थिति को देखते हुए विधायक से अनुनय विनय कर सड़क का निर्माण करवाया गया लेकिन घटिया सामग्री का इस्तेमाल होने के कारण बरसात के आते ही सड़कें पुनः जर्जर हो गईं। रुक-रुक कर वर्षा होने के कारण सड़कें टूटने लगी और धीरे-धीरे गड्ढों में बदल गई। इस कारण वाहनों की आवाजाही में परेशानी हो रही है और लोगों का सड़क पर चलना कठिन हो गया है। कुछ स्थानीय लोगों ने अपनी सुविधानुसार जगह -जगह मिट्टी डाल दी है जिससे पानी बिल्कुल नहीं निकल पा रहा है और वहां छोटे-छोटे जलाशय बन गए हैं। उपर्युक्त कारणों से आम जनता को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि विभागीय कर्मचारियों के माध्यम से इन गड्ढों को भरवाने का कष्ट करें और सड़क के पुनर्निर्माण की मंजूरी दें जिससे हमें अगले साल जल भराव की समस्या का सामना न करना पड़े। इसके लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे।

धन्यवाद सहित,

भवदीय,

मुस्कान

Hope this answer will help you!

PLS MARK me as BRAINLIST



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions