Saved Bookmarks
| 1. |
Please give the summary of chapter 20 viplav gayan,book vasant bhag-2,class 7th |
|
Answer» ANSWER: "बालकृष्ण शर्मा नवीन" द्वारा रचित विप्लव गायन कविता में क्रांति के स्वर का घोष सुनाई देता है।समाज में युगों से चली आ रही निरर्थक प्रथाओं की बेडियो में जकड़ी हुई मानवता को मुक्त करने के लिए कवि ने विद्रोह और विध्वंसक वृत्तियों का समर्थन किया है । कवि का मानना है कि बिना विनाश के नव निर्माण का दृश्य दृष्टिगोचर नहीं हो सकता । अत: सामान्य जनजीवन जीने वाले अपने संगी साथी को भी इसी भीषण नाद से आवाहन करते हैं । कवि अमृत के स्थान पर विष के पक्षधर बनकर सुप्त चेतनाओं को जगाकर देश और समाज का कल्याण चाहते हैं ताकि अन्याय और शोषण का मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके। |
|