1.

Please give the summary of chapter 20 viplav gayan,book vasant bhag-2,class 7th

Answer»

ANSWER: "बालकृष्ण शर्मा नवीन" द्वारा रचित विप्लव गायन कविता में क्रांति के स्वर का घोष सुनाई देता है।समाज में युगों से चली आ रही निरर्थक प्रथाओं की बेडियो में जकड़ी हुई मानवता को मुक्त करने के लिए कवि ने विद्रोह और विध्वंसक वृत्तियों का समर्थन किया है ।

कवि का मानना है कि बिना विनाश के नव निर्माण का दृश्य दृष्टिगोचर नहीं हो सकता । अत: सामान्य जनजीवन जीने वाले अपने संगी साथी को भी इसी भीषण नाद से आवाहन करते हैं । कवि अमृत के स्थान पर विष के पक्षधर बनकर सुप्त चेतनाओं को जगाकर देश और समाज का कल्याण चाहते हैं ताकि अन्याय और शोषण का मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions