|
Answer» भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे और आखिरी टेस्ट का पहला दिन बारिश से प्रभावित रहा है.
ओवल में शुरु हुए इस टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीता और बल्लेबाज़ी करने का फै़सला किया.
इंग्लैंड ने बिना किसी विकेट के नुकसान पर 75 रन बनाए जिसके बाद बारिश होने लगी और दिन भर खेल नहीं हो सका.
इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया.
मैच में सिर्फ़ 26 ओवर ही गेंदबाज़ी हो सकी जिसके बाद बारिश होने लगी.
पलड़ा भारी
इंग्लैंड चार टेस्ट मैचों की शृंखला में 3-0 से आगे है और इस मैच में भी उसका पलड़ा भारी है.
इंग्लैंड के कप्तान एंड्रूय स्ट्रास ने 74 गेंदों में 38 बनाए हैं जबकि कुक 82 गेंदों में 34 रन बनाकर पिच पर हैं.
भारतीय टीम की गेंदबाज़ी औसत रही है और गेंदबाज़ विकेट लेने में असफल रहे हैं.
भारत की तरफ आरपी सिंह, ईशांत शर्मा, श्रीसंत और रैना ने गेंदबाज़ी की है लेकिन कोई भी गेंदबाज़ विकेट नहीं ले सका है.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं.
इंग्लैंड- स्ट्रास, कुक, बेल, पीटरसन, मॉर्गन, बोपारा, प्रायर, ब्रेसनन, ब्रॉड, स्वान और एंडरसन
भारत- सहवाग, गंभीर, द्रविड़, तेंदुलकर, लक्ष्मण, रैना, धोनी, मिश्रा, शर्मा, श्रीसंत और आरपी सिंह
mark as BRAINLIST PLZZ
|