Saved Bookmarks
| 1. |
पंक्तियाँ पढिए । भाव बताइए।अपना किसी से वैर न समझो,जग में किसी को गैर न समझो।आप पढ़ो, औरों को पढ़ाओ,घर-घर ज्ञान की जोत जलाऔ ।। |
|
Answer» हे भारत माँ के आँखों के तारों, नन्हें और मुन्ने लाडले पुत्रों, जिस प्रकार मैं ने तुम सबको सुसज्जित किया है। उसी प्रकार तुम सब देश को अलंकृत करें । आप किसी से वैर या शत्रु भावना न समझो | इस दुनिया के किसी को नये न समझो । आप पढ़कर औरों (दूसरों) को भी पढ़ाइए । घर-घर में ज्ञान ज्योति को जलाइए। |
|