1.

प्र03 एक राजनेता के रूप में परियोजना तैयार कीजिए ।,​

Answer»

एक राजनेता का कार्य नेतृत्व प्रदान करना होता है नेतृत्व प्रदान करने के लिए उसमें नेता बनने के गुण होने चाहिए। उसके पास एक अपने योजनाओं का एक विस्तृत रोड मैप होना चाहिए, जिसे वह जनता के समक्ष प्रस्तुत कर अपनी योजनाओं का खाका पेश कर सके और इस आधार पर जनता का नेतृत्व हासिल कर सके।

यदि कोई नेता अपने वादों, अपनी योजनाओं पर खरा उतरता है, तो वह जनता का विश्वास जीत सकता है, और एक लंबे समय तक नेतृत्व प्रदान कर सकता है।

किसी प्रजातंत्र में राजनीति शासन करने की नीति नही बल्कि जनता की सेवा की नीति होती है। इसलिये राजनेता की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है। यदि नेता निस्वार्थ भाव से जनता के हितकारी कार्यों को निरंतर करता रहे तो वह लंबे समय तक जनता के विश्वास को जीते रख सकता है और लंबे समय तक अपने देश और समाज की सेवा कर सकता है।

किसी नेता को अपने क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं की पूरी जानकारी होनी चाहिए। जब मैं अपने इलाके की जनता की मूलभूत समस्याओं से जमीनी स्तर पर जुड़ा रहेगा तो वह जनता के अधिक नजदीक आ सकता है, और जनता के दिलों को जीत सकता है। जनता के दिलों को जीत कर वह अपने नेतृत्व संबंधी कार्यों को अंजाम दे सकता है।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions