1.

प्राथमिक एवं द्वितीयक का सामान का में अंतर

Answer» प्राथमिक तथा द्वितीयक आकड़े में अंतर:- 1)जहाँ अन्वेषणकर्ता स्वयं एकत्र करता है या करवाता है, उन्हें प्राथमिक आकड़े कहते हैं। 2)प्राथमिक आकड़े ऑखों देखी सूचना पर आधारित होते हैं। 3)ये आकड़े मौलिक होते हैं। 4)ये आकड़े अन्वेषणक के उद्देश्य के अनुकुल होते हैं। 5)इनका संग्रह करने में समय ,धन व परिश्रम ज्यादा मात्रा मे लगता है। द्वितीयक आकड़े:-1)जो आकड़े किसी और द्वारा एकत्र तथा संसाधित करवाये जाते है, उन्हें द्वितीयक आकड़े कहते है। 2)ये आकड़े प्रयोगकर्ता प्रयोगकर्ता की ऑखों देखी सूचना पर आधारित नहीं होता है। 3)ये आकड़े मौलिक नहीं होते हैं। किसी अन्य के द्वारा प्रयोग किए हुए होते हैं। 4)ऐसा आवश्यक नहीं होता कि ये अन्वेषक के उद्देश्य के अनुकूल हो। 5)इनको प्राप्त करने में सापेक्ष रूप से समय, धन और परिश्रम कम लगता है।


Discussion

No Comment Found