1.

प्राथमिक तथा द्वितीयक वाहितमल उपचार के बीच पाए जाने वाले मुख्य अन्तर कौन-से हैं ?

Answer» वाहितमल का प्राथमिक उपचार बिना जीवाणुओं के होता है। इसमें वाहितमल के कणों को निसिंदन तथा अवसादन द्वारा जल से अलग किया जाता है यह प्राइमरी स्लज के रूप में ताल पर बैठ जाता है ।
द्वितीयक उपचार में प्राइमरी स्लज को अलग करने के बाद बने प्रदूषित जल के सुपरनेटेट (supernatent) में ऑक्सीजन को उपस्थिति में बैक्टीरिया को वृद्धि कराई जाती है । बैक्टीरिया इसमें घुलित कार्बनिक पदार्थो का विघटन करते हैं जिससे वाहितमल से प्रदूषित जल शुद्ध हो जाता है।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions