1.

Prativedan lekhan ke liye dhyan rakhe yugy bate kya hi?

Answer» प्रतिवेदन लिखने के लिए निम्नलिखित बातों पर विशेष ध्यान देना चाहिए-(1) प्रतिवेदन संक्षिप्त हो।(2) घटना या किसी कार्रवाई की मुख्य बातें प्रतिवेदन में अवश्य लिखी जानी चाहिए।(3) इसकी भाषा सरल और शैली सुस्पष्ट हो।(4) विवरण क्रमिक रूप से हो।(5) पुनरुक्ति दोष नहीं हो यानी एक ही बात को बार-बार भिन्न-भिन्न रूपों में नहीं लिखना चाहिए।(6) इसके लिए एक सटीक शीर्षक जरूर हो।


Discussion

No Comment Found