1.

प्रदेशवाद किसे कहते हैं ? समझाइए ।

Answer»

किसी एक निश्चित भौगोलिक क्षेत्र में लंबे समय से लोग रहतें हो तब उनमें अपनत्व की भावना जागती है । भाषा, धर्म, रीतिरिवाज, जीवनशैली, ऐतिहासिक परंपराएँ आदि एक-दूसरे के साथ साम्य रखने के कारण एक ही क्षेत्र में रहनेवाले लोगों में आत्मीयता, एकदूसरे के प्रति प्रेम अधिक मजबूत बनता है । सांस्कृतिक विकास सामूहिक सिद्धियों का परिणाम बनता है । तो ऐसी स्थिति को प्रदेशवाद कहते हैं ।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions