InterviewSolution
| 1. |
प्रदेशवाद क्या है। |
|
Answer» किसी एक निश्चित भौगोलिक क्षेत्र में लंबे समय से लोग रहतें हों तथा उनमें अपनत्व की भावना जागती हैं । भारत भाषा, धर्म, रीति-रिवाज. जीवनशैली, ऐतिहासिक परंपराएँ आदि एकदूसरे के साथ साम्य रखने के कारण एक ही क्षेत्र में रहनेवाले लोगों की आत्मीयता, एक-दूसरे के प्रति प्रेम अधिक मजबूत बनता है । प्रदेशवाद को प्रोत्साहन देने के लिए कुछ नेता उपद्रवी तत्त्वों की भावनाओं को भड़काने का कार्य करते हैं । जो उग्र रूप धारण करें तो अनिष्ठता को आमंत्रित करता है । भारत की भूमि पर विदेशी लोगों ने स्थायी निवास किया वहाँ की भूमि के लिए एक प्रकार का लगाव और प्रेमभाव पैदा हुआ जिसे प्रदेशवाद की भावना कहते हैं । प्रादेशिकता के उदय और विकास के लिए भाषा, जाति और धर्म इन तीन तत्त्वों को महत्त्वपूर्ण माना जा सकता हैं । |
|