1.

प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र कंप्यूटर वर्ग को बढ़ाने के लिए लिखिए,

Answer» HEY dear friend ,

Here is your answer - -

सेवा में ,
प्रधानाचार्य महोदय,
केन्द्रीय विद्यालय
लखनऊ ( उत्तर प्रदेश)

विषय - कंप्यूटर वर्क में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रार्थना पत्र

श्री मान ,
विनम्र निवेदन के साथ सूचित किया जाता है कि मैं आपके विद्यालय में पिछले 3 सालों से अध्ययनरत हूं । इस वर्ष में कक्षा नवमी का विद्यार्थी हूं ।

इस वर्ष में कक्षा नौ में कंप्यूटर वर्ग का छात्र हूं परंतु मेरा कक्षा नौ में फ्री एडमिशन थोड़ा देर से हो पाया इस वजह से कंप्यूटर वर्क में बच्चे कृषि में संख्या पूर्ण हो गई है अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि कंप्यूटर वर्ग में बच्चों की संख्या बढ़ाने का कष्ट करें जिससे मैं अभी कंप्यूटर वर्क में अपना मनपसंद विषय कंप्यूटर की जानकारी प्राप्त कर अपनी पढ़ाई कर सकूं l

आपकी अति कृपा होगी

दिनांक - आपका आज्ञाकारी शिष्य
मोबाइल नंबर - नाम -
कक्षा व रोल नम्बर -

★★ सधन्यवाद ★★

Hey dear friend you can fill your name , CLASS and your roll NUMBER by your needs .

●●●●● THANKS ;) ☺☺☺☺●●●●●


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions