1.

प्रेमाश्रयी (सूफी) काव्यधारा की प्रमुख विशेषताएँ लिखिए।

Answer»

प्रेमाश्रयी काव्यधारा की निम्नलिखित विशेषताएँ हैं

  • फारसी की मसनवी पद्धति पर आधारित लोकगाथाओं को लेकर लम्बे प्रेमाख्यानों की रचना हुई।
  • प्रेमाश्रयी शाखा के रचनाकार प्रायः मुसलमान ही हैं जिन्हें हिन्दू परम्पराओं का सामान्य ज्ञान है।
  • कथाएँ प्रायः हिन्दू जीवन से ही सम्बद्ध हैं।
  • प्रेमाख्यानों में श्रृंगार के मादक और मर्मस्पर्शी चित्रण हैं।
  • कथा की ही प्रधानता है, उपदेशात्मक प्रवृत्ति का अभाव है।
  • रचनाएँ प्राय: दोहे-चौपाइयों में हैं।
  • काव्य में रहस्यवाद की झलक मिलती है।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions