1.

प्रगलन में कोक और गालक का प्रयोग क्यों किया जाता है? व्याख्या कीजिए। 

Answer»

प्रगलन में कोक तथा गालक के प्रयोग से अयस्क के निस्तापन से प्राप्त ऑक्साइड को कोक अपचयित करता है, जिससे गलित धातु प्राप्त हो जाती है और अपद्रव्य गालक से क्रिया करके धातुमल के रूप में अलग हो जाते हैं। इससे अयस्क का गलनांक भी कम हो जाता है।



Discussion

No Comment Found