1.

परिवहन की व्याख्या देकर परिवहन को प्रभावित करनेवाले कारक बताइए ।

Answer»

परिवहन : एक से दूसरे स्थान पर मनुष्य या मालसामान की हेराफेरी को परिवहन कहते हैं ।

परिवहन पर प्रभाव डालनेवाले कारक :

  • परिवहन पद्धति को स्थान, जलवायु, भूपृष्ठ, मानव जनसंख्या की मात्रा जैसी बातें प्रभावित करती है ।
  • तकनीकि विकास, आर्थिक विकास, बाजार और पूँजी निवेश, राजकीय निर्णय जैसे सांस्कृतिक कारक भी परिवहन को प्रभावित करते है ।
  • मैदानी क्षेत्रों में रेल तथा सड़क परिवहन होता है । पर्वतीय क्षेत्रों में आज भी पशु तथा मानव का बोझवाहक के रूप में उपयोग होता है ।
  • एवरेस्ट आरोहण के समय भोटिया लोग जो अच्छे पर्वतारोही होते है वे सामान उठाने का कार्य करते है ।
  • जंगली क्षेत्रों में हाथी, खच्चर तथा घोड़े का उपयोग होता है ।
  • रेगिस्तानी क्षेत्रों में ऊँट श्रेष्ठ बोजवाहक होता है ।
  • समुद्री किनारे पर जहाँ नदी गहरी हो तथा बारहों महीने पानी बहता हो वहाँ जहाज या नाव का उपयोग होता है ।


Discussion

No Comment Found