| Answer» परिवहन : एक से दूसरे स्थान पर मनुष्य या मालसामान की हेराफेरी को परिवहन कहते हैं । परिवहन पर प्रभाव डालनेवाले कारक : परिवहन पद्धति को स्थान, जलवायु, भूपृष्ठ, मानव जनसंख्या की मात्रा जैसी बातें प्रभावित करती है ।तकनीकि विकास, आर्थिक विकास, बाजार और पूँजी निवेश, राजकीय निर्णय जैसे सांस्कृतिक कारक भी परिवहन को प्रभावित करते है ।मैदानी क्षेत्रों में रेल तथा सड़क परिवहन होता है । पर्वतीय क्षेत्रों में आज भी पशु तथा मानव का बोझवाहक के रूप में उपयोग होता है ।एवरेस्ट आरोहण के समय भोटिया लोग जो अच्छे पर्वतारोही होते है वे सामान उठाने का कार्य करते है ।जंगली क्षेत्रों में हाथी, खच्चर तथा घोड़े का उपयोग होता है ।रेगिस्तानी क्षेत्रों में ऊँट श्रेष्ठ बोजवाहक होता है ।समुद्री किनारे पर जहाँ नदी गहरी हो तथा बारहों महीने पानी बहता हो वहाँ जहाज या नाव का उपयोग होता है ।
 |