1.

प्रकाशवैधुत प्रभाव के एक प्रयोग में उत्सर्जित फोटो इलेक्ट्रॉन की अधिकतम गतिज ऊर्जा `(E_(k))` तथा आपतित प्रकाश की आवृति के बीच ग्राफ एक सरल रेखा है जैसा की चित्र 11.17 में दिखाया गया है गणना कीजिए : (i) देहली आवृति (ii) कार्यफलन ( eV मे) (iii) प्लांक नियतांक (iv) ` 8 xx 10^(14)` प्रति सेकण्ड आवृत्ति वाले प्रकाश द्वारा उत्सर्जित इलेक्ट्रॉन की अधिकतम गति ऊर्जा ।

Answer» ग्राफ से देहली आवृत्ति
`v_(0)` ग्राफ तथा v अक्ष का कटान बिंदु `3 xx 10^(14)` हार्टज
(ii) कार्यफलन = सरल रेखा का अक्ष `E_(k -)` अंत : खण्ड
` = 2xx 10^(-19)` जूल
= `(2 xx 10^(-19))/(1.6 xx 10^(14)) eV = 1.25 eV`
प्लांक नियतांक = ग्राफ का ढ़लान
` ((6-0)xx 10^(-19))/((12xx 3)xx 10^(14)) = 6.66 xx 10^(-34)` जूल - सेकण्ड
(iv) ` 8 xx 10^(14) " सेकण्ड"^(-1)` आवृत्ति के सांगत `E_(k) = 3 xx 10^(-19)` जूल


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions