1.

प्रसार वानिकी के अन्तर्गत कौन-से कार्यक्रम आते हैं ?

Answer»

प्रसार वानिकी (Extension Forestry) के अन्तर्गत निम्नलिखित कार्यक्रम सम्मिलित किये जाते हैं

⦁    मिश्रित वानिकी अर्थात् अनुपयोगी भूमि, पंचायत की भूमि एवं गाँव की सामूहिक भूमि पर फलों, चारे, ईंधन आदि के पेड़-पौधे उगाना।

⦁    सड़कों, रेलवे लाइनों एवं नहरों के किनारे दोनों ओर शीघ्र उगने वाले पेड़-पौधे लगाना।

⦁     विनष्ट वनों पर पुनः वन लगाना।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions