1.

प्रश्न 3 सांवले सपनों की याद एक संस्मरण है*O अ बीती हुई जिंदगी काO ब पक्षियों के साथ बिताए हुए सुनहरे पलों काO स हीरा मोती के प्रेम का​

Answer»

प्रश्न ३ सांवले सपनों की याद एक संस्मरण है

O अ बीती हुई जिंदगी का

☑ O ब पक्षियों के साथ बिताए हुए सुनहरे पलों का

O स हीरा मोती के प्रेम का

लेखक का जीवन परिचय →

सांवले सपनों की याद जाबिर हुसैन द्वारा लिखी गई है।

जाबिर हुसैन का जन्म १९४५ मैं बिहार में हुआ था। शिक्षा मुख्य रूप से उन्होंने बिहार में की है। वह अंग्रेजी के अध्यापक रह चुके हैं। १९८८ में राजनीति में उन्होंने कदम रखा। वह अपनी कथाएं हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी तीनों भाषाओं में लिखते थे।

वह अपनी कहानियों में सरल भाषा का उपयोग करते हैं और कहानी मैं उत्सुकता बनाए रखना उनकी विशेषताएं है।

उनकी कुछ प्रमुख रचनाएं →

  • जो आते हैं
  • डोला बीवी का मजार
  • अतीत का चेहरा आदि


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions