1.

प्रश्न 7- रचना के आधार पर शब्दाकतनेप्रकार के होते हैं। उदाहरण सहित स्रकीजिए।​

Answer»

रचना के आधार पर वाक्य के तीन भेद होते हैं -1. साधारण या सरल वाक्य2. संयुक्त वाक्य3. मिश्र या मिश्रित वाक्य1. साधारण या सरल वाक्यसरल वाक्य में एक उद्देश्य और एक विधेय होता है |इसमें एक ही क्रिया होती है जो मुख्य क्रिया होती है |इसमें उपवाक्य नहीं होते |जैसे - 1) राम गेंद से खेलता है |2) रावण तीनों लोकों का स्वामी बनना चाहता था |3) वह प्रतिदिन घर का कार्य करने के बाद भी समय पर कार्यालय पहुँचती है |नोट – यह आवश्यक नहीं कि सरल वाक्य छोटे ही होते हैं वरन वे लम्बे भी हो सकते हैं |2. संयुक्त वाक्यसंयुक्त वाक्य में दो या दो से अधिक स्वतंत्र वाक्य योजक चिह्नों के द्वारा जुड़े रहते हैं |किन्तु ,परन्तु ,और ,तथा ,इसलिए ,या ,अथवा, अन्यथा, अत: इत्यादि योजक शब्द होते हैं |योजक शब्द समुच्चय बोधक अव्यय होते हैं |जैसे -1) मुझे बुखार था , इसलिए मैं विद्यालय नहीं जा सका |2) वह बाज़ार गया और उसने सामान ख़रीदा |3) मजदूर मेहनत करता है , परन्तु उसे लाभ नहीं मिलता |4) बादल घिरे तथा अँधेरा छा गया |5) मैंने उसकी बहुत प्रतीक्षा की , किन्तु वह नहीं आया |नोट - संयुक्त वाक्यों में कभी – कभी अव्यय शब्दों का लोप भी किया जाता है ; जैसे – 1) क्या सोचा था , क्या हो गया |3. मिश्र / मिश्रित वाक्यमिश्र वाक्य में एक से अधिक उपवाक्य होते हैं |इस प्रकार के वाक्य में एक प्रधान उपवाक्य होता है तथा शेष अन्य उपवाक्य उस पर आश्रित होते हैं |जो उपवाक्य आश्रित होते हैं | उन्हें आश्रित उपवाक्य कहते हैं |ये उपवाक्य आपस में व्याधिकरण योजकों से जुड़े रहते हैं |ये योजक जो , जब , तब, जहाँ, वहाँ , कि , क्योंकि , अगर , यदि इत्यादि होते हैं |जैसे - 1) जब गीता ने मेहनत की , तब वह प्रथम आई |2) जो छात्र परिश्रम करते हैं , वे ही सफल होते हैं |3) जैसे ही सूर्यास्त हुआ , चारों तरफ अँधेरा छा गया |4) यद्यपि वह दुबला – पतला है तथापि वह ताकतवर है |5) वह विद्यालय नहीं आया क्योंकि वह बीमार है |



Discussion

No Comment Found