Saved Bookmarks
| 1. |
प्रश्न-(क) नवाब साहब का खीरा खाने का ढंग किस तरह अलगथा? (शब्द सीमा 30-40 शब्द)(2) |
|
Answer» नवाब साहब ने बहुत नजाकत और सलीके से खीरा काटा, उन पर नमक-मिर्च लगाया। उन नमक-मिर्च लगी खीरे की फाँकों को खाया नहीं अपितु सूँघकर खिड़की से बाहर फेंक दिया था। उनकी इस हरकत का यह कारण होगा कि वे एक नवाब थे, जो दूसरों के सामने खीरे जैसी आम खाद्य वस्तु खाने में शर्म भव करते थे। |
|