| 1. |
प्रश्नावली की विधि की चर्चा करो। |
|
Answer» विशाल क्षेत्र में से कम खर्च से सूचना एकत्रित करने की यह एक प्रचलित पद्धति है । इस पद्धति में उद्देश्य के अनुरूप प्रश्नों को तैयार करके उनको तर्कबद्ध रीति से क्रम में रखकर संबंधित प्रश्नों के सामने ही उत्तर लिखने की जगह का आयोजन करके एक पत्रिका तैयार की जाती है जिसे प्रश्नावली कहते है । जिस प्रणाली से प्रश्नावली द्वारा सूचना प्राप्त की जाती है उसे प्रश्नावली की विधि कहते हैं । जब विशाल क्षेत्र से सूचना एकत्र करनी हो तब यह विधि अत्यंत उपयोगी सिद्ध होती है । इस विधि में खर्च व समय की बचत होती है । इस विधि का उपयोग अधिकांशतः निजी या सार्वजनिक संस्थाओं में संशोधक या औद्योगिक कंपनी करती है । प्रश्नावली की सफलता का आधार प्रश्नावली तैयार करनेवाले की निपुणता और प्रश्नावली को समझकर उसका लिखित उत्तर दे सके ऐसे सूचको या उत्तरदाता के साक्षरता या शैक्षणिक स्तर समझ व सहयोग की भावना पर निरभर है । प्रश्नावली इस प्रकार तैयार करनी चाहिए जो स्पष्ट हो एवं पढ़नेवाले के मन में कोई शंका-कुशंका उत्पन्न न करे । |
|