1.

प्रस्तावना भारतीय संविधान का सार है ।

Answer»

प्रस्तावना संविधान की आत्मा होने के कारण उसका विशेष महत्त्व है ।

  • प्रस्तावना के द्वारा किसी भी कानून के निर्माण तथा उसे समझने, उसका अर्थघटन करने में मार्गदर्शन प्राप्त होता है ।
  • कानून का उद्देश्य तथा उसके आदर्श, कानून के निर्माण के पीछे संसद की क्या नीति है, यह समझने में प्रस्तावना सहायक होती है ।
  • किस प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिए कानूनों का निर्माण किया जाता है, इसका स्पष्ट निर्देश हमें प्रस्तावना से प्राप्त होता है ।
  • इस प्रकार प्रस्तावना संविधान का सार है ।


Discussion

No Comment Found