1.

प्रस्तावना का अर्थ समझाकर उसका महत्त्व समझाइये ।

Answer»

प्रस्तावना संविधान के उद्देश्यों और आदर्शों को स्पष्ट करती है । संविधान निर्माताओं के चिंतन का या उद्देश्यों का परिचय देती है अर्थात् प्रस्तावना संविधान को समझने की कुंजी है ।

  • इस में प्रजा के मुख्य आदर्श, उद्देश्य और महान भावनाओं की भव्य घोषणा की जाती है ।
  • संविधान के मूलभूत सिद्धांतों और आदर्शों का दर्शन होता है ।
  • संविधान के अर्थघटन की कठिनाइयों के निवारण के लिए प्रस्तावना मार्गदर्शिका सिद्ध होती है ।
  • कोई भी संविधान सम्पूर्ण नहीं हो सकता । इसलिए संविधान के किसी मुद्दे का अर्थ अस्पष्ट या संदिग्ध प्रतीत हो, तब उचित अर्थघटन करने के लिए प्रस्तावना बहुत उपयोगी सिद्ध होती है ।


Discussion

No Comment Found