1.

प्रस्तुत कविता आदिवासी समाज की किन बुराइयों की ओर संकेत करती है?

Answer»

प्रस्तुत कविता आदिवासी समाज की निम्नलिखित बुराइयों की ओर संकेत करती हैं।

• आदिवासी समाज अपनी मूल पहचान को भूलता जा रहा है।

• आदिवासी समाज शहर की आधुनिकता का अंधानुकरण कर रहे है।

• आदिवासी लोग शराब की लत में डूबते जा रहे है।

• आदिवासी लोगो में अपनी भाषा से अलगाव, अकर्मण्यता अशिक्षा ये बुराइयां व्याप्त हो गई है।

• आदिवासी समाज अपनी परंपराओं को पूर्णत गलत समझ रहा है।

• आदिवासी लोग स्वाभाविकता को भूलते जा रहे हैं।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions