InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
प्रस्तुत पदों के आधार पर गोपियों का योग-साधना के प्रति दृष्टिकोण स्पष्ट करें।NCERT Solutions for Class 10th: पाठ 1- पद हिंदी प्रश्न 8 |
|
Answer» प्रस्तुत पदों के आधार पर गोपियों ने योग साधना ना कभी देखा और ना कभी सुना। वे योग साधना को कड़वी ककड़ी के समान मानती है, अतार्थ जिस प्रकार कड़वी ककड़ी को खाया नहीं जा सकता, उसी प्रकार श्री कृष्ण के मोह व उनके प्रेम को त्यागकर योग साधना का मार्ग उनसे नहीं अपनाया जा सकता। गोपियों के अनुसार योग साधना तो उन व्यक्तियों के लिए है जिनका मन चंचल रहेता है और इधर उधर भटकता रहता है। |
|