1.

प्रतिभूति प्रीमियम अनामत की रकम का कोई भी दो उपयोग बताइए ।

Answer»

प्रतिभूति प्रीमियम अनामत की रकम का उपयोग निम्न है :

  1. कंपनी द्वारा शेयर या डिबेन्चर प्रकाशित करते समय हुआ खर्च, कमीशन या दिया बट्टा को अपलिब्रित करने के लिये प्रतिभूति प्रीमियम अनामत की रकम का उपयोग होता है ।
  2. कंपनी के शेयरधारकों को पूर्ण भरपाई हुए बोनस शेयर देने के लिए प्रतिभूति प्रीमियम अनामत की रकम का उपयोग होता है ।


Discussion

No Comment Found