1.

प्रतिनिधि सभा एक दुर्बल सदन क्यों है b.a. सेकंड ईयर का उत्तर​

Answer»

¿ प्रतिनिधि सभा एक दुर्बल सदन क्यों है ?

✎... अमेरिकी कांग्रेस के दो सदन होते हैं। सीनेट और प्रतिनिधि सभा दोनों ही सदन यद्यपि जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित किए जाते हैं। लेकिन अमेरिकी कांग्रेस में सीनेट अधिक शक्तिशाली सदन होता है, जबकि प्रतिनिधि सभा अपेक्षाकृत दुर्बल सदन है। इसका कारण यह है कि प्रतिनिधि सभा का गठन के जनसंख्या के आधार पर किया जाता है, जबकि सीनेट का गठन संघीय आधार पर किया जाता है।

प्रतिनिधि सभा का कार्यकाल केवल 2 वर्ष का होता है। अमेरिका के सभी नीतिगत निर्णय सीनेट के सदस्य करते हैं। प्रतिनिधि सभा के सदन के सदस्यों का निर्वाचन जनसंख्या के आधार पर किया जाता है, इस कारण बड़े राज्यों को अधिक और छोटे राज्यों को कम प्रतिनिधित्व मिलता है। सभा का कार्यकाल 2 वर्ष का होता है और इस निश्चित अवधि को न तो कम किया जा सकता है, और न ही बढ़ाया जा सकता है। प्रतिनिधि सभा किसी नीतिगत निर्णय में प्रत्यक्ष भागीदारी नहीं हो पाती। यही कारण है कि प्रतिनिधि सभा जल सदन का दुर्बल सदन है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○



Discussion

No Comment Found