InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
प्रतिरोधकता की परिभाषा लिखिय तथा इसका मात्रक बताइये| किसी चालक की प्रतिरोधकता ताप के साथ किस प्रकार परिवर्तिति होती है? |
|
Answer» किसी चालक का किसी निश्चित ताप पर प्रतिरोध सूत्र से व्यक्त किया जाता है- ` R= rho (l)/( A) ` जहाँ ` rho ` एक अनुक्रमानुपाती नियतांक है, जिसे चालक की प्रतिरोधकता या विश्ष्ट प्रतिरोध कहते है| समी (1 ) से , यदि l =1 मीटर A =1 मी ` ""^(2 ) ` तब ` rho= R ` अतः किसी पर्दाथ के एकांक अनुप्रस्थ प्रतिच्छेद वाले एकांक लम्बाई के चालक के प्रतिरोध को चालक का विशिष्ट प्रतिरोध या प्रतिरोधकता कहते है| किसी चालक की प्रतिरोधकता ,चालक में उपस्थित मुक्त इलेक्ट्रॉनों के कस्रान्तिकाल के व्युत्क्रमानुपाती होती है| तथा ताप बढ़ाने पर इलेक्ट्रॉनों का अनुगमन वेग बढ़ जाता है, जिससे क्रान्तिकाल का मान कम हो जाता है, अतः प्रतिरोधकता का मान बढ़ जाता है| `S.I.` पद्धति में प्रतिरोधकता का मात्रक ओम-मीटर होता है तथा विमीय सूत्र ` [ML^(3) T^(-3) A^(-2)]` है| |
|