1.

प्रतिस्पर्धी निरोधक (competitive inhibitor) तथा अप्रतिस्पर्धी निरोधक (non-competitive inhibitor) का एक प्रमुख अन्तर बताइए।

Answer» प्रतिस्पर्धी निरोधक पदार्थ की आण्विक संरचना सब्स्ट्रेट के समान होती है। यह एन्जाइम के सक्रिय स्थल से संलग्न होकर एंजाइम-निरोधक कॉम्प्लेक्स बनाता अप्रतिस्पर्धी निरोधक पदार्थों की आण्विक संरचना सब्स्ट्रेट अणुओं के समान नहीं होती। ये पदार्थ एन्जाइम के सक्रिय स्थल से नहीं जुड़ते और एन्जाइम- निरोधक कॉम्प्लेक्स नहीं बनाते। ये एन्जाइम के किसी अन्य स्थान से जुड़कर एन्जाइम के सक्रिय स्थल की आकृति में बदलाव लाते हैं,


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions