Saved Bookmarks
| 1. |
पथेर पांचाली फ़िल्म की शूटिंग का काम ढाई साल तक क्यों चला? |
|
Answer» प्रशन :- पथेर पांचाली फ़िल्म की शूटिंग का काम ढाई साल तक क्यों चला ? उत्तर :- पथेर पांचाली फ़िल्म की शूटिंग का काम ढाई साल तक नहीं चला क्यूंकि , लेखक विज्ञापन कंपनी में काम करते थे। काम से फुर्सत मिलने पर ही शूटिंग की जाती थी। कलाकार को इकठ्ठा करने में समय लग जाता था। पैसे का अभाव था । तकनीकी पिछड़ापन आदि। |
|