| 1. |
पत्र लेखन खेल का सामान उपलब्ध कराने के लिए प्रधानाचार्य को पत्र लिहिले |
|
Answer» प्रतिष्ठा में, प्रधानाचार्य, नेशनल पब्लिक स्कूल, महेशनगर, जयपुर। महोदय, सविनय निवेदन है कि हमारा स्कूल जिस तरह से हमेशा अच्छा परीक्षा परिणाम देता रहा है उसी तरह से क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भी सदा अग्रणीय रहा है। पिछले साल हॉकी और कबड्डी में हमने शील्ड भी जीती। लेकिन क्रिकेट में हम अवश्य कुछ पिछड़े हुए है। विद्यालय में क्रिकेट का पूरा सामान उपलब्ध न होने के कारण खिलाड़ी अच्छे से प्रैक्टिस नही कर पाये थे। यदि उन्हें अच्छा और पूरा सामान उपलब्ध करा दिया जाये तो वे अवश्य ही इसमें भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। हमें आशा है कि आप खेल का सामान उपलब्ध करवाकर क्रिकेट खिलाड़ियों को उत्साहित करेंगे। सधन्यवाद। दिनांक: 5 जून, 2016 आपका आज्ञाकारी शिष्य गौरव तनेजा कक्षा 8 'अ' |
|