1.

पूर्ण स्पर्धा और एकाधिकार (अपूर्ण स्पर्धा) के बीच अंतर स्पष्ट कीजिए ।

Answer»
पूर्ण स्पर्धा का बाजारअपूर्ण स्पर्धा का बाजार (एकाधिकार)
क्रेताओं और विक्रेताओं की स्थिति अत्याधिक होती है ।विक्रेताओं की संख्या अपेक्षाकृत कम होती है ।
क्रेता-विक्रेताओं को बाज़ार का पूर्ण ज्ञान होता है ।क्रेता-विक्रेताओं को बाज़ार का पूर्ण ज्ञान नहीं होता ।
उत्पादन के साधनों में पूर्ण गतिशीलता पायी जाती है ।उत्पादन के साधनों की पूर्ण गतिशीलता में अनेक प्रकार की बाधाएँ रहती हैं।
पूर्ण स्पर्धा की स्थिति काल्पनिक है ।अपूर्ण स्पर्धा की स्थिति व्यवहारिक है ।
वस्तुएँ समानगुणी होती हैं ।वस्तु विभेद पाया जाता है ।
माँग रेखा पूर्णत: लोचदार रहती है ।माँग रेखा पूर्णतः लोचदार से कम अर्थात् बाँये से दाहिने नीचे की ओर गिरती है ।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions