1.

पूर्ण स्पर्धा के संदर्भ में परिवहन खर्च को समझाइए ।

Answer»

पूर्ण स्पर्धावाले बाजार में असंख्य विक्रेता और असंख्य क्रेता होते हैं । पूर्ण स्पर्धा के विश्लेषण में बाजार में परिवहन खर्च कुल खर्च का खूब ही अल्प अंश होने से गणना में नहीं लिया जाता है । इसलिए परिवहन खर्च शून्य है ऐसा स्वीकार कर लिया गया है । इसलिए परिवहन खर्च की अनुपस्थिति यह पूर्ण स्पर्धा का एक महत्त्वपूर्ण लक्षण है ।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions