1.

‘पूर्ण स्पर्धावाले बाजार में इकाईयों का मुक्त आवागमन अपने आप बंद हो जाता है ।’ विधान समझाइए ।

Answer»

एकाधिकार युक्त स्पर्धावाले बाजार में मुक्त आवागमन अल्पकालीन समय के लिए देखने को मिलता है । अर्थात इकाईयाँ अल्पकालीन समय में उद्योगों के लाभ से आकर्षित होकर प्रवेश करती है अथवा नुकसान के कारण निकास करती हैं । परंतु दीर्घकालीन में जब एकाधिकारयुक्त स्पर्धावाले बाजार सामान्य लाभ की स्थिति उत्पन्न होती है । तब इकाईयों की उद्योग में आवागमन अपने आप बंद हो जाता है । कारण कि जब उद्योग सामान्य मुनाफा की स्थिति में पहुँचता है तब इकाईयाँ ऐसे उद्योगों में प्रवेश के लिए आकर्षित नहीं होती है इसलिए प्रवेश बंद करती हैं । उसी प्रकार उद्योग में सामान्य लाभ की स्थिति पर इकाई घाटा न होने से उद्योग छोड़कर नहीं जाती है । इस प्रकार दीर्घकाल समय के बाद पूर्ण स्पर्धा में इकाईयाँ मुक्त आवागमन अपने आप बंद हो जाता है ।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions