1.

पूर्वी घाटी का सर्वोच्च शिखर

Answer» Mahendragiri
आँध्रप्रदेश में स्थित अरोयाकोंडा पूर्वी घाट का सबसे ऊँचा शिखर है जिसकी ऊँचाई सागर तल से 1680 मीटर है।दूसरा सबसे ऊँचा शिखर देवड़ीमुण्डा समुद्र तल से 1598 मीटर है इसके अतिरिक्त सिंधूराजू (1516मीटर ) और निमालगिरी (1515मीटर) कोरापुट में स्थित हैं, जबकि महेन्द्रगिरी (1501 मीटर ) गंजम जिले में स्थित है।पूर्वी घाट की उत्पत्ति कैलीडोनियन युगीन कुडप्पा भूसन्नति से हुयी है जो विभिन्न नदियों जैसे - महानदी , गोदावरी , कृष्णा , कावेरी इत्यादि द्वारा काट दिया गया है


Discussion

No Comment Found