InterviewSolution
| 1. |
Q 16 AND 17 PLEASE I WILL MARK BRAINLISTNO SPAM |
|
Answer» दिनांक : 18.10.2015 सेवा में, श्रीमान् स्वच्छता अधिकारी, दिल्ली नगर निगम, शाहदरा, दिल्ली । विषय : वर्षा के कारण मुहल्ले में व्याप्त गंदगी । मान्यवर, सविनय निवेदन है कि हमारे शाहदरा क्षेत्र में वर्षा के कारण सफाई व्यवस्था चरमरा गई है । हर वर्ष वर्षा से पूर्व हमें आपके विभाग की ओर से यह आश्वासन मिलता है कि इससे निपटने के लिए आपके पास पूरे इंतजाम हैं परंतु इस वर्ष भी बारिश के कारण मुहल्ले की दुर्दशा देखकर लगता है कि दिल्ली नगर निगम की कथनी और करनी में अंतर है । घनी आबादी वाले इस क्षेत्र की गलियों व सड़कों पर पानी इकट्ठा हो रहा है । जगह-जगह पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं । नालियों के अवरुद्ध होने से स्थिति और भी बिगड़ गई है । गंदे पानी के जमाव से निरंतर मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है जो अनेक बीमारियों का कारण बन सकता है । अत: आपसे अनुरोध है कि शीघ्रातिशीघ्र पानी के निकास व मोहल्ले की स्वच्छता हेतु समुचित प्रबंध करें । हम सभी इसके लिए सदैव आपके आभारी रहेंगे । धन्यवाद सहित, भवदीय a.b.c hope it HELPS.. |
|